Aarogya Setu App kya hai kaise kaam karta hai , आरोग्य सेतु एप्प क्या है, aarogya setu app ki puri jankari
Aarogya Setu App kya hai kaise kaam karta hai, जैसा की आपको पता हे देश और दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी हे, ऐसे में भारत सरकार ने इस भयंकर महामारी से बचाव और सुरक्षा की दॄष्टि से covid – 19 नाम के विषाणु के प्रति लोगो को जागरूक करने और खुद को सेल्फ सुरक्षित करने के लिए aarogya setu app को लॉन्च किया हे | में इस लेख में आपको covid – 19 यानि कोरोना वायरस और आरोग्ये सेतु एप्प की जानकारी दूंगा
दोस्तों इस समय देश भयंकर स्थति से गुजर रहा हे और हमें सरकार का पूरा सहयोग करना चाहिए आरोग्ये सेतु एप्प से हम अपनी जानकारी सरकार को देकर एक अच्छा नागरिक होने का प्रमाण दे सकते हे , हमें बस इतना करना हे की aarogya setu app को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना हे और अपने स्वास्थ्य और लोकेशन की जानकारी इस एप्लीकेशन आरोग्ये सेतु एप्लीकेशन को देनी हे |
तो चलिए जानते हे की aarogya setu app कैसे काम करता हे और यह कितना फायदेमंद होने वाला हे covid – 19 के संक्रमण से बचाव में , कोरोना वायरस के प्रति लोगो को जागरूक करने और कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों से आपको सुरक्षित रखने के लिए बनाये गए आरोग्य सेतु एप्प की पूरी जानकारी लेते हे |

Aarogya Setu App kya hai
Aarogya Setu App kya hai यह भारत सरकार के दुवारा अभी हाल ही में लॉन्च किया गया मोबाइल एप्लीकेशन हे , aarogya setu app इस्तमाल करने में बहुत ही आसान हे बस आपको इसे इनस्टॉल करना हे , यह एप्प आपसे आपके स्वास्थ्य से जुड़े सवाल करता हे साथ ही कोरोना वायरस से आपको कितना खतरा हे इसकी जानकारी भी देता हे और आपको कोरोना वायरस के संक्रमण का कितना खतरा हे उस के प्रति भी आगाह करता हे आपको कोई भी जानकारी नहीं छिपानी हे और सभी सवालो हे जवाब सही देने हे | ताकि यह आरोग्य सेतु एप्लीकेशन आपको सही जानकारी दे सके
Aarogya Setu App kaise download kare
Aarogya Setu App kaise download kare, Aarogya Setu App को डाउनलोड करने के लिए आपको google play store पर जाना होगा और Aarogya Setu App को सर्च करना होगा | इस लिंक पर क्लिक कर के आप आरोग्ये सेतु एप्प सीधे डाउनलोड कर सकते हो – aarogya setu app download
1. open google play store

2. search aarogya setu app
आरोग्ये सेतु अप्प को सच करने के बाद आपको दिल के निशान जैसा लोगो वाला एप्प सबसे ऊपर दिखयी देगा जिसे इन्टॉल करना हे
3. click on install
aarogya setu app को इनस्टॉल करने के लिए install पर क्लिक करना होगा जैसा की हम किसी एप्प को डाउनलोड करने के लिए करते हे यह 2.6 mb का एप्प हे जोकि बहुत कम स्पेस लेने वाला हे आपकी मोबाइल की
aarogya setu app me register kaise kare
aarogya setu app me register kaise kare आरोग्ये सेतु एप्प इस्तमाल करने में बहुत ही आसान हे बस आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में इसे इनस्टॉल करना इसका इंटरफेस भी बिलकुल दूसरे एप्लीकेशन जैसा ही हे, सबसे पहले एप्प ओपन करने पर कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आपके सामने ओपन होगा |
1. अपनी भाषा का चयन कर
आरोग्य सेतु एप्प भारत सरकार की एप्लिकेशन हे इस लिए सभी भाषाओं मे इसे इतमाल किया जा सकता हे जेसे की हिन्दी , इंग्लिश , तेलगु , मराठी , पंजाबी , गुजरती कन्नड आपको अपनी भाषा का चयन करना हे मे आपको यहाँ हिन्दी भाषा मे समझा रहा हूँ

2. आरोग्य सेतु एप्प मे रजिस्टर करें
aarogya setu app मे रजिस्टर करने के लिए आपको रजिस्टर पर क्लिक करना हे यहाँ ऊपर आपको कुछ इस तरह जानकारी मिलेगी
आरोग्य सेतु के साथ आप स्वयं की, अपने परिवार ओर मित्रो की covid-19 से सुरक्षा कर सकते हे, ओर राष्ट्र को इससे लड़ने मे मदद कर सकते हे | हम सुरक्षित , तो भारत सुरक्षित | के नारे के साथ इस एप्प की शुरुआत होती हे

3. ब्लूटूथ ओर लोकेशन को ऑन करें
जी हा अगर इस एप्लिकेशन का सही फायदा लेना चाहते हे तो अपने मोबाइल के ब्लूटूथ ओर लोकेशन दोनों फंकशन को ऑन करना होगा जेसा की नीचे फोटो मे दिखाया गया हे शुरू मे ही कहा जाता हे की आप ब्लूटूथ ओर लोकेशन को ऑन कारले

4. app premission allow
आपको इस विंडो मे app को premission देनी हो ताकि वो अपने फोन की लोकेशन ब्लूटूथ ओर डाटा का उपयोग कर सके जब आप सभी को allow कर देंगे तो एप्प अपना काम करना शुरू कर देगी |

5. व्यक्तिगत विवरण दे रजिस्टर करने के लिए
यहा पर आपको अपने मोबाइल नंबर दर्ज करने हे जिस पर एक OTP आएगा | otp डालने के बाद आपकी व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी जेसे की आप पुरीष हे या महिला कोनसी राज्ये से हे नाम , आयु , व्यवसाय , ओर साथ ही क्या अपने इन 30 दिनो मे विदेश की यात्रा की हे या विदेश से लोटे हे | यहा जानकारी भी देनी होगी |
6. आरोग्य सेल्फ असेसमेंट टेस्ट
इस ऑप्शन मे आपको कुछ सवालो के जवाब देने होंगे, यहा एक जानकारी हे जोकि सरकार को बताती हे की आप कितने सुरक्षित हे ओर आपको covid-19 के संक्रामण का कितना जोखिम हे |

aarogya setu app kaise kaam karta hai
aarogya setu app kaise kaam karta hai, आरोग्ये सेतु एप्लिकेशन मे जेसा बताया गया हे की यह covid-19 यानि की कोरोना वाइरस से हमारी ओर हमारे परिवार व मित्रो की सुरक्षा करता हे | यह app आपकी location के आधार पर अति संवेदनशील इलाको मे जोखिम को बताता हे आपके आस पास कोरोना संक्रमित व्यक्ति की सूचना आपको देता हे ताकि आप दूरी बना सके यह app 100 मीटर तक आपको कोरोना व्यक्ति की जानकारी दे सकता हे | इस काम के लिए यह app लोकेशन ओर ब्लूटूथ की हेल्प लेता हे
आरोग्ये सेतु एप्प के फायदे
आरोग्ये सेतु एप्प के फायदे जेसा की इस एप्प मे शुरू मे ही mention किया गया हे की यहा एप्प corona वाइरस के संकर्मण ओर विस्तार को रोकने के लिए हे यहा आपको ओर आपके परिवार व मित्रो को covid-19 के संकर्मण से सुरक्षित रखता हे ओर ओपकी लोकेशन के हिसाब से आपको संभवत खतरो से दूर रखता हे साथ ही 100 मीटर दूर से ही आपको कोरोना संक्रमित व्यक्ति की जानकारी दे देता हे , ताकि आप एक सुरक्षित दूरी बना सके यहा एप्लिकेशन आपको कोरोना help सेंटर से जोड़े रखती हे साथ ही आपको covid-19 से बचाव की जानकारी भी देती हे |
covid-19 कोरोना वाइरस क्या है
covid-19 कोरोना वाइरस क्या है , दोस्तो आप सभी कोरोना के बारे मे जानकारी रखते होंगे मे यहाँ पर आपको कोरोना वाइरस के बारे मे संक्षिप्त जानकारी दूंगा | एसा कहा जाता हे की यह वाइरस सार्स वाइरस की फमिली का वाइरस हे | कोरोना वाइरस से दुनिया मे अब तक 95 हजार से ज्यादा लोगो की मोत हो चुकी हे , भारत मे भी लगभग इस बीमारी से 6 हजार मामले सामने आए हे जिसमे से 169 की मोत हो चुकी हे यहा आंकड़े मे अभी तक के बता रहा हु जिस समये मे इस लेख को लिख रहा हु , अपडेट के लिए गूगले या न्यूज़ चैनल पर देखे |
कोरोना के लक्षण
यहा समान्ये सर्दी जुखम के लक्षणो के समान उभर कर आती हे , लेकिन इसमे चलने वाली सुखी खांसी लगातार चलती हे किसी किसी मामले मे यह एक घंटे तक लगातार भी चल सकती हे | इसके लक्षण 5 दिन से 14 दिन के भीतर प्रकट होने लगते हे किसी किसी मामलो मे यह कम ज्यादा भी हो सकते हे | इसके शुरुआती लक्षण मे खांसी , सांस लेने मे तकलीफ , सिर दर्द , बुखार रेहता हे , सांस लेने मे परेशानी इसका मुख्य दुष्प्रभाव हे | समान्ये अवस्था मे व्यक्ति 40 सेकंड तक सांस रोक सकता हे लेकिन कोरोना पीड़ित व्यक्ति 15 सेकंड तक सांस रोकने मे असमर्थ होता हे
कोरोना वाइरस पीड़ित के स्व्सन तंत्र पर असर करता हे | इसमे पीड़ित को तेज सिर दर्द ओर तेज बुखार होता हे तापमान 37 डिग्री तक चला जाता हे मसपेशियों मे दर्द , सूंघने की क्षमता मे कमी महसूस होती हे | पीड़ित को तुरंत मेडिकल सलहा लेनी चाहिए ओर संभवत खुद को दूसरों के संपर्क मे आने से बचना चाहिए ओर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए
कोरोना वाइरस से बचने के तरीके
वेसे तो इस बीमारी का कोई पुख्ता इलाज अभी तक संभव नहीं हे , हालांकि कुछ दवाइयो से इसकी रोकथाम हे लेकिन वह उतने कारगर नहीं हे , सीधे तोर पर अभी तक इसका कोई इलाज नही हे , कोई टीकाकरण या वेक्सिन अभी तक नहीं उपलब्ध हे फिलहाल बचाव ओर एक दूसरे से दूरी बनाकर इसके संकर्मण को रोकना ही इसका एक मात्र इलाज हे | यहाँ नीचे फोटो मे दर्शाया गाया हे covid-19 से सुरक्षा के तरीके

READ MORE ARTICLES