dream11 कैसे खेले /dream11 में टीम कैसे बनाये
dream11 kaise khele team kaise banaye hindi me दोस्तों में इस पोस्ट में dream11 खेलने के बारे में पूरी जानकारी दूंगा और dream11 game से जुडी सभी बातें आपसे शेयर करूँगा तो चलिए जानते हे ड्रीम 11 के बारे में पिछले साल जब dream11 game आया था तबसे में इस game को खेल रहा हु अपने एंड्राइड मोबाइल पर और जोभी मुझे अभी तक अनुभव हुआ हे इस गेम के बारे में वो सब में आज इस पोस्ट में आप सभी से शेयर करूँगा |

dream11 game kya he और इस game की कहानी
सबसे पहले 2012 में हर्ष जैन और भवित शेथ ने dream 11 की स्थापना की थी उन्होंने भारत में circket प्रेमियों के लिए इस गेम की शुरुआत की थी | सन 2014 में इस game ke को डाउनलोड करने वालो या यूजर की संख्या 1 मिलियन थी जो कम्पनी ने सुचना दी थी | ं 2016 में जारी की गयी सुचना में पंजीकृत उपयोग करता की संख्या 2 मिलियन पहुंच गयी थी और हाल ही में जारी की गयी सुचना में यानि 2018 में dream11 user की संख्या 30 मिलियन होचुकी हे |dream11 kaise khele team kaise banaye hindi me
2017 में, भारतीय उच्च न्यायालय में कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि ड्रीम 11 गेम खेलने में काफी कौशल, निर्णय और विवेकाधिकार शामिल है और एक उपयोगकर्ता ड्रीम 11 गेम उपयोगकर्ताओं के अभ्यास, बेहतर ज्ञान, निर्णय और ध्यान जीत सकता है। न्यायालय ने यह भी कहा कि ‘कौशल का तत्व’ का सपना 11 गेम के नतीजे पर मुख्य प्रभाव पड़ा।dream11 kaise khele team kaise banaye hindi me
halaplay kya hai halaplay kaise khele
dream11 game kaise khele or team kaise banaye
आजकल हर एक के पास एंड्राइड फ़ोन हे और ड्रीम 11 गेम खेलने के लिए कोई भी स्मार्ट फ़ोन चलेगा | तो सबसे पहले अपने मोबाइल में dream11 app download करले इस लिंक पर क्लिक करके भी आप app डाउनलोड कर सकते हे या mobile me dream 11 इनस्टॉल करने के लिए यह लिंक पर क्लिक करे dream11 app download पर जाकर app इनस्टॉल करले app डाउनलोड होने के बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे और लॉगिन करले आपके – dream11 kaise khele team kaise banaye hindi me
dream11 account ke liye referral code
रेफरल कोड की हेल्प से आप इस गेम में हिस्स्सा ले सकते हे और रेफरल कोड आप किसी कभी उसे कर सकते हे | चाहे तो अपने फ्रेंड से जो ड्रीम 11 खेलता हो या गूगल पर भी सर्च करके आप किसी भी रेफरल कोड की हेल्प से अपना गेम और अकाउंट बना सकते हे रेफरल कोड लेने से आपको आपके dream 11 के खाते में 100 (सौ रुपए )का बैलेंस मिलेगा
जिससे आप अपनी टीम खरीद सकते हे और किसी भी लीग (League ) में पैसे लगा कर गेम खेल सकते हे | आप बिना रेफेरल कोड के भी टीम बना सकते हे लेकिन उसके किये आपको अपने बैंक अकाउंट या paytm अकाउंट से 100 ya इससे जयादा का बैलेंस लेना होगा dream 11 के कहते में |
dream 11 game me team kaise banaye or kaise jeete
जैसे ही आप इस गेम में अपना पासवर्ड और ईमेल ईद डाल कर अकॉउंट बनाएंगे आपके को फिर सबसे पहले मैच चुनना होगा जिस मैच में आप अपनी टीम उतरना चाहते हो जैसे इंडिया vs pakistan ,बांग्लादेश vs श्रीलंका ,और आईपीएल के मैच आदि जोभी मचे कुछ देर में शुरू होने वाले होते हे उनकी लिस्ट आपके सामने दिखाई देगी | जैसा की निचे pic में दिखाई गयी हे |
1.select team for play dream 11
2.join dream 11 League
टीम में आपको स्टेप by step सेलेक्ट करनी हे पहले विकेट कीपर फिर बैट्समैन फिर आल राउंडर फिर बोलेर सेलेक्ट करना हे और सब प्लेयर की प्राइस या कीमत सामने लिखी हुई हे तो अपने बैलेंस का भी ध्यान रखे खिलाडी लेते समय | अब आपको कप्तान और उप कप्तान लेने होंगे जैसा निचे pic में दिया गया हे | dream11 kaise khele team kaise banaye hindi me

कॅप्टन और उप कैप्टिन लेने के बाद अब आपको create team पर क्लिक करना होगा और आपकी टीम बन चुकी होगी
dream11 me kaise paisa jite tips and tricks
dream11 में जितने के लिए में आपको कुछ टिप्स बताऊंगा जो की किसी लीग को जितने में में आपकी हेल्प करेगी | जैसा की आपको पता हे dream11 एक प्लान करके खेलने का और जितने का गमे हे तो अगर हम थोड़ा दिमाग लगा कर गेम खेले तो जीत पक्की हे |
1.tips – जहां तक हो सके काम पैसे लगाए किसी भी लीग में
2.tips – टीम में खिलाडी की अहम् भूमिका होती हे तो जो खिलाडी फोम में हो उसे ही ले कोनसा खिलाडी फोम में हे पिछले मेचो से पता लगाए
3.tips – जहा तक हो सके आल राउंडर ज्यादा ले अपनी टीम में
4.tips – हमेशा वही लीग खेले जिसमे टीमें कम हो
5.tips – विनिंग प्राइस पर ध्यान देने से ज्यादा टीम पर ध्यान दे
6.tips – और हमेशा छोटी लीग ही खेले शुरू में जिसे में जीत की सम्भावना जयादा हो
एक ही गेम में भाग लेने के लिए 5 टीम बना सकते हैं। आप बनाई गई टीमों के साथ कई प्रतियोगिताओं में शामिल हो सकते हैं। जैसा कि मैंने पहले उल्लेख किया है, आप या तो नकदी प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं या अभ्यास कर सकते हैं। प्रत्येक उपलब्ध नकदी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रवेश शुल्क की मांग होती है।
अंतिम लक्ष्य प्रतियोगिता में प्रवेश करते समय भुगतान किए गए भुगतान से अधिक कमाई करना चाहिए। आप नीचे दिए गए चार्ट के अनुसार अंक अर्जित करते हैं। आपको याद है, आपका खिलाड़ी नकारात्मक अंक भी स्कोर कर सकता है। तो सावधान रहें कि आप किसके लिए चुनते हैं और आपकी टीम की रचना।
Dream11 Se Paise Apne Bank Account Me Kaise Le
अपने भाग्य और कौशल से जीतते है तो जीत से प्राप्त राशि आपके Dream11 Account में आ जाती है, जिसे आप अपने बैंक Account में ट्रान्सफर कर सकते है, लेकिन उसके लिए आपके पास बैंक Account और Pan Card होना जरूरी है|
Dream11 Se Paise Apne Bank Account Me लेने के लिए सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल Id Varify कराना होता है, आपका नंबर और ईमेल एड्रेस आपके Dream 11 Account बनाते समय ही Verify हो जाते है|
लेकिन आपको अपना बैंक Account ज़रुर Verify कराना होगा, उसके लिए आपको अपने Pan Card की फोटो Upload करना होगी, और अपना नाम और Pan No. डालना होगा|Pan कार्ड डिटेल्स डालने के बाद आपको अपना बैंक Account No. Ifsc Code आदि डालना होगा|आपका Account Verify होने में 3-5 दिन का समय लग सकता है|
मेरी पोस्ट पसंद आयी होतो plz like ,शेयर कमेंट और सब्सक्राइब जरूर करे थैंक्स
READ MORE
facebook se ladkiyo ka number kaise nikale