fingerprint lock and face unlock features setup guide 2020
fingerprint lock and face unlock features setup guide 2020 :- 2020 में android का नया version लॉन्च हुआ हे android v10 इस एंड्राइड वर्शन के साथ 2020 में बहुत सरे मोबाइल फ़ोन अलग अलग कंपनियों से मार्किट में लॉन्च हुए हे। और अधिकतर मोबाइल में एंड्राइड का नया version यानि की android v10 ही देखने को मिल रहा हे। ऐसे में यूजर को इसका इंटरफ़ेस समझ में नहीं आ रहा हे।
खास कर fingerprint lock एंड face unlock features को सेट करने में यूजर को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हे , क्योंकि यह पुराने एंड्राइड इंटरफ़ेस जैसा नहीं हे पुराने एंड्राइड में सिंपल fingerprint लॉक आता था लेकिन नए एंड्राइड mobiles जोकि android v10 पर आधारित हे और जी हाल ही में 2020 में लॉन्च हुए हे। इस लेख में आपको नए मोबाइल्स जोकि एंड्राइड 10 वाले हे और 2020 में लॉन्च हुए हे उनका फिंगरप्रिंट लॉक और फेस अनलॉक फीचर कैसे सेट करते हे इसकी जानकारी दी जाएगी।
दोस्तों यहां में आपको realme, redmi या अन्य किसी कम्पनी के mobiles जोकि अभी 2020 में लॉन्च हुए हे और जिनमे android v10 हे और अपने नए यूजर इंटरफ़ेस के साथ मार्किट में लॉन्च हुए हे , जैसे की – realme 7 , realme 7 pro , realme 6i , realme 6 , realme c 12, realme c 15 , realme c 11 , realme narzo 10 , realme narzo 10A , realme 6 pro , realme x3, redmi 8 , redmi 9 prime , redmi note 9 , redmi note 9 pro , redmi 9 a , redmi 8A dual , redmi note 8 , redmi 8 A

mobile ka screen lock kaise tode puri jankari
mobile me video & photo ko hide kaise kare
इन सभी mobiles के fingerprint lock and face अनलॉक फीचर्स के बारे में जानकारी देंगे। और जानेंगे की एंड्राइड 10 वर्शन वाले मोबाइल्स में फिंगरप्रिंट लॉक और फेस अनलॉक फीचर कैसे सेटअप करते हे , कैसे फिंगरप्रिंट लॉक लगते हे।
fingerprint lock and face unlock features setup guide 2020
1 . go to settings option – सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल की सेटिंग ऑप्शन को ओपन करो
2 . fingerprint, face & password – इस ऑप्शन पर क्लिक करो fingerprint, face & password
3 . add fingerprint – ऐड फिंगररप्रिंट पर क्लिक करे यदि फेस अनलॉक फीचर सेट करना हे तो add face पर क्लिक करे।
4 . click on continue – अब 5 सेकंड बाद continue ऑप्शन पर क्लिक करे और अगले ऑप्शन पर जाए
5 . set lock screen password – यहां आपको फिंगरप्रिंट सेट करने से पहले एक 6 अंको का पासवर्ड सेट करना होगा। ताकि कभी फिंगरप्रिंट काम न करे तो आपका फ़ोन अनलॉक हो सके। यहां पिन नंबर के अलावा पैटर्न लॉक सेट का ऑप्शन भी मिलता हे इसके लिए आपको निचे नील कलर में लिखा मिलेगा – other encryption methods पर क्लिक करे।
6. add a finger – अब अपनी कोई भी फिंगर या अंगूठा को fingerprint sensor पर स्मूथली टच करे। आपकी fingerprint सेन्स होने के बाद continue पर क्लिक करे
7 . done and continue – अब एक बार फिर से उसी ऊँगली को दोबारा सेंसर पर टच करे और done होने पर continue पर क्लिक करे आपका fingerprint लॉक सेट हो जायेगा। पावर बटन को दबाकर fingerprint लॉक टेस्ट करे ले।
READ MORE ARTICLES
mobile ka screen lock kaise tode puri jankari