गूगल खाता बनाने का तरीका जाने, google account kaise banaaye puri jaankari
google account kaise banaaye puri jaankari गूगल पर अकाउंट कैसे बनाये दोस्तों आपमें से बहुत से लोग नहीं जानते होंगे की गूगल पर अपना अकाउंट कैसे बनाये या बनाया जाता हे में इस पोस्ट के माद्यम से आप सब या उनलोगो को यही बताने जा रहा हु कैसे हम अपना गूगल अकाउंट क्रिएट कर सकते हे गूगल अकाउंट कैसे बनाये हिंदी में
google ID के फायदे
“google” इंटरनेट की दुनिया का सबसे पॉपुलर और जाना पहचाना नाम हे | अप्प सब ने देखा होः या सुना होगा की हर कोई कुछ भी जानकारी पूछता हे तो सब कहते हे की “जाओ google पर देख लेना या सर्च कर लेना “दोस्तों गूगल पर अकॉउंटर बनाना बहुत ही जरुरी हे आज के इस ऑनलाइन डोर में | क्योकि सभी कांम आजकल तो ऑनलाइन ही होने लगे हे जैसे –टिकट बुकिंग , ऑनलाइन शॉपिंग , गेम downloading , marketing , job apply , सरकारी नौकरी , इ-मित्र से सम्बंधित काम सभी ऑनलाइन हो गए हे |
google account kaise banaaye
गूगल अब सिर्फ एक सर्च इंजिन नहीं बल्कि एक पहचान हो गयी हे | कहे तो एक id हो गयी हे जैसे आधार कार्ड या पहचान पत्र की तरह आप ने देखा होगा की आप कोई गवर्नमेंट जॉब एप्लीकेशन फॉर्म भरने गए होंगे तो आपसे जरूर पूछा होगा की अप्पके कोई गूगल अकाउंट हे या कोई मेल id “इ-मेल id ” हे क्या | इमेल id की तो बहुत ही जरुरत होती हे इंटरनेट की दुनिया में | google account kaise banaaye puri jaankari
google par mail id kaise banaaye
तो चलिए दोस्तों जानते हे की how to create google account in hindi इस पोस्ट में में स्टेप by स्टेप समझा रहा हु | तो आप बिलकुल सासनी से समझ सकते हे कैसे हम बस कुछ देर महि अपना अकाउंट गूगल पर बना सकते ह
1 open web browser
सबसे पहले आप अपना ब्राउज़र ओपन करले और सर्च करे google account या मेने जो लिंक दिया हे उसे ओपन करले | अब सामने एक विंडो ओपन होगी जो निचे दी गयी हे |
2 verify your phone number
अब आप को यह अपना नाम और एक यूजर नाम जैसा भी आप बनाना चाहे बस थोड़ा unic होना चाहिए डालने के बाद next पर क्लिक करे अब आपके सामने एक विंडो ओपन होगी जैसा नीयचे दिया
3 enter verification code
यहां अप्पको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा जो की आप वर्तमान में उपयोग कर रहे हो या जो चालू हो | अब आप के इस नंबरपर एक कोड मैसेज आएगा जिसे अप्पको नेक्स्ट विंडो में डालकर अपना अकाउंट या नंबर वेरिफीय करना होगा जैसा की निचे दिया गे हे |
4 login your google account
कोड डालने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करे और बस अप्पके अकाउंट तैयार हे दोस्तों आप इस यूजर नेम से अपना इ-मेल id भी बना सकते हे बस आप को एक बार लॉगिन करना होगा गूगल अकाउंट में
READ MORE ARTICLE
google me apni website kaise sumbit kare