mobile phone ka screen lock kaise tode puri jankari
android mobile या फिर jio phone में सिक्योरिटी फीचर्स मिलते हे | दोस्तो आज हम जानेंगे किसी भी मोबाइल फोन का स्क्रीन लोक कैसे तोड़े या खोले, यदि आप अपने मोबाइल फ़ोन का screen lock लगा कर pin और पासवर्ड या pattern lock भूल गए हे तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए हे | mobile ka screen lock kaise tode puri jankari
जी हाँ अगर आपके फोन का स्क्रीन लोक लगा कर उसका पासवर्ड या पेटर्ने लोक भूल गए हो तो निराश मत होय क्योंकि मे इस लेख मे आपको अपने मोबाइल फोन का स्क्रीन लोक खोलने या तोड़ने की जानकारी दूंगा जिससे आप सिर्फ पाँच मिनट मे ही अपने मोबाइल का लोक तोड़ सकते हे mobile ka screen lock pin lock, pattern lock, kaise tode
मोबाइल फोन चाहे किसी भी कंपनी का हो जेसे की jio phone, micromex, vivo, samsung, nokia, motorola, lenovo, oppo, geonie, किसी भी ब्रांड का हो उसमे स्क्रीन लोक दिया होता हे ताकि आप अपने फोन को पर्सोनेल ओर सिक्युर रख सके यदि अपने अपना मोबाइल का स्क्रीन लोक सेट करके उसका पासवर्ड या पेटर्न लोक भूल जगए हे तो आपको यहा
लेख पूरा पड़ना चाहिए क्योंकि इस मे हम मोबाइल का लोक तोड़ना बताएँगे

mobile ka screen lock pin lock, pattern lock, kaise tode
JIO ka Data Balance kaise check kare
किसी भी मोबाइल का स्क्रीन लोक खोलने या तोड़ने के लिए उस मोबाइल फोन को पूरा reset करना होता हे, मे इस लेख मे आपको पाने मोबाइल के लोक को हटाने के लिए मोबाइल को reset करने का पूरा प्रोसेस बताऊंगा जिसकी हेल्प से आप किसी भी मोबाइल का स्क्रीन लोक बस पाँच मिनट मे खोल सकते हो तो चलिये जानते हे की कैसे अपने मोबाइल को हार्ड reset करके स्क्रीन लोक तोड़ा जाता हे |
यहां में मोबाइल फ़ोन का स्कीन लॉक तोड़ने का सिर्फ एक तरीका बताऊंगा और शायद दूसरा तरीका हे भी की नहीं मुझे नहीं पता मेरा मोबाइल की स्क्रीन पर में पिन लॉक लगा कर में पिन नंबर भूल गया था तब मेने भी अपने मोबाइल को reset किया था ओर सिर्फ पाँच मिनट मे ही मेने अपने मोबाइल के स्क्रीन लोक को खोल लिया था वही तरीका मे नीचे आपको बताने जा रहा हूँ , तो चलिये जानते हे की कैसे मोबाइल का पिन ओर पैटर्न लोक तोड़ा जाता हे |
Jio Phone me Song Download kaise kare
Jio Phone me Video Download kaise kare
factory data reset से मोबाइल का पिन और पैटर्न लॉक तोड़े
मोबाइल मे सिर्फ एक यही तरीका हे जिससे हम जल्दी से मोबाइल का पिन ओर पैटर्न लोक तोड़ सकते हे यहा आपको अपने मोबाइल को फिर से reset करना होता हे इस प्रेससे मे आपके मोबाइल की सभी पुरानी सेटटिंग हट जाती हे जेसे की फोन कांटैक्ट , app जोकि अपने इन्स्टाल किए हे, ओर फोन की इंटरनल मेमोरी सभी डाटा हट जाता हे ओर मोबाइल जेसा कंपनी से आया था वेसा डिफ़ाल्ट सेटटिंग मे हो जाएगा
1 . मोबाइल को स्विच ऑफ करें
- मोबाइल को स्विच ऑफ करने के लिए मोबाइल की बेटरी निकाले और स्विच ऑफ होने पर पुनः बैटरी लगाए
- किसी मोबाइल में बेटरी नहीं निकलती हे तो उसे power बटन से power off करे
- किसी किसी मोबाइल में reset बटन मोबाइल के पीछे बैटरी के पास में भी दिया जाता हे यह एक छोटे गड्डे जैसा होता हे इसे किसी pin या सुई की हेल्प से प्रेस करना पड़ता हे मोबाइल को recovrey mode में या reset करने के लिए इस बटन का यूज़ किया जाता हे
- पिन या सुई से इसे 10 से 15 सेकंड तक दबाये रखे आपका मोबाइल reset mode में आ जायेगा

- यदि आपका मोबाइल बहुत ज्यादा हेंग हो रहा हो या फिर आप अपने मोबाइल का स्क्रीन लॉक तोडना चाहते हो तो इस reset बटन को दस से पंद्रह सेकंड तक दबाये रखने पर मोबाइल reset हो जायेगा, और मोबाइल का स्क्रीन लॉक खुल जायेगा
नोट :- factory data reset करने पर आपके मोबाइल का डाटा जैसे की फ़ोन कांटेक्ट , फ़ोन गेलरी का पूरा डाटा और एप्लीकेशन जो अपने इनस्टॉल की थी सब डिलीट हो जाएगी |
2. press volume up + power off botton
- जिस मोबाइल में reset botton अलग से नहीं दिया होता हे उन मोबाइल का स्क्रीन लॉक तोड़ने के लिए factory data reset करने के लिए आपको फ़ोन का volume up बटन + power off बटन दोनों को एक साथ 10 second तक प्रेस करके रखना होता हे
- मोबाइल पुनः restart होने लगेगा जैसा की निचे फोटो में देख रहा हे

- wipe data / factory reset यह ऑप्शन आपको सेलेक्ट करना हे जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया हे

- किसी किसी मोबाइल में आपको volume up के स्थान पर volume down का बटन power बटन के साथ दबाना होता हे और किसी किसी में home बटन भी साथ में प्रेस करना होता हे
नोट :- factory data reset करने पर आपके मोबाइल का डाटा जैसे की फ़ोन कांटेक्ट , फ़ोन गेलरी का पूरा डाटा और एप्लीकेशन जो अपने इनस्टॉल की थी सब डिलीट हो जाएगी |
3. wipe data factory reset option को चुने
- जैसे ही आप volume up बटन + power off बटन दोनों को एक साथ 10 second तक दबाये रखेंगे आपके सामने इस तरह की विंडो ओपन होगी जहां आपको volume बटन से ऊपर निचे करके wipe data factory reset option को चुन कर power बटन से ok करना हे

- power बटन से ok करने पर मोबाइल reset हो जायेगा और आपका स्क्रीन लॉक ( pin lock , pattern lock ) खुल जायेगा |
jio phone ka screen lock kaise tode puri jankari
jio mobile अभी स्क्रीन लॉक का ऑप्शन होता हे कभी कभी हम मोबाइल का लॉक लगा कर पिन नंबर या पासवर्ड भूल जाते हे , ऐसे में हमारे पास मोबाइल का स्क्रीन लॉक तोड़ने के सिवा कोई चारा नहीं होता हे | दोस्तों में आपको इस लेख में jio मोबाइल का लॉक तोडना बताऊंगा तो चलिए जानते हे jio phone ka screen lock kaise tode
- jio phone को switch off करें लाल बटन दबाकर
- फिर jio मोबाइल की बैटरी निकाल कर फिर से लगा दे
- jio keypad mobile मे मुख्ये रूप से चार बटन होते हे jio बटन, लाल वाला बटन, बीच वाला बड़ा ok या select बटन और ग्रीन वाला calling बटन

- यदि आपका jio मोबाइल छोटा वाला हे तो आपको factory data reset करने के लिए लाल बटन + star * बटन दोनों साथ साथ दबाना हे
- यदि आपका jio phone नए मोडल का बड़ा वाला हे तो आपको factory data reset करने के लिए लाल बटन + बड़ा बटन बिच वाला ( ok ) बटन दोनों साथ दबाने हे जैसा निचे फोटो में बताया गया हे

- अब आपको wipe data / factory reset data पर क्लिक करना हे रेड बटन से फिर yes या no में yes को सेलेक्ट करके रेड बटन को दबाये रखे पांच सेकंड तक आपका jio मोबाइल reset हो जायेगा |
READ MORE ARTICLES
Jio Phone me Song Download kaise kare
JIO ka Data Balance kaise check kare