Mobile Number Aadhar se Link kaise kare, जानिए कैसे अपने मोबाइल नंबर को आधार से करे लिंक
Mobile Number Aadhar se Link kaise kare क्या अपने अभी तक अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक नहीं किया हे ? दोस्तों इस आर्टिकल में आपको मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने की जानकारी दी जाएगी | सरकार ने पहले इसकी आखरी तारीख 31 अगस्त 2017 राखी थी उसे बढाकर अब इसे फरवरी 2018 कर दिया हे अभी भी अपने अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक नहीं किया हे तो अब कर लीजिए
में आपको Mobile Number ko Aadhar se Link kaise kare इसकी पूरी जानकारी दूंगा बस आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े | यहां में आपको दो तरीका बताऊंगा अपने नंबर को आधार से लिंक करने के पहला तरीका होगा EKYC के जरिये नंबर लिंक करना और दूसरा तरीका हे – 14546 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके नंबर को आधार से लिंक करना तो चलिए दोनों तरीको के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हे | Mobile Number Aadhar se Link kaise kare
EPF Account Aadhar Card se Link Kaise Kare
aadhar card ko pan card se kaise link kare jankari
मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से जोड़ना
अगर आपने मोबाइल कनेक्शन लेकर EKYC को सक्रिय नहीं किया है, तो आपको अपने टेलीकॉम ऑपरेटर के नजदीकी स्टोर पर जाना होगा। EKYC एक ऑनलाइन विधि है जिसे ‘नो योर पॉलिसी’ कहा जाता है। अगर अपने sim लेते समय अपनी बॉयोमीट्रिक्स पहचान कराई हे, मतलब आपके ऊँगली या अंगूठे को स्कैन किया गया हे तो आपका नंबर आधार से लिंक हे आपको नंबर लिंक करने की जरुरत नहीं हे और अगर आपका नंबर बॉयोमीट्रिक्स update नहीं हे तो आपको नम्बर आधार से लिंक करना होगा |
Aadhar Card se Mobile Number kaise link kare
यहां मैं आपको अपना नंबर आधार से लिंक करने के दो तरीके बताऊंगा, पहला तरीका EKYC के माध्यम से नंबर लिंक करना है और दूसरा तरीका 14546 टोल फ्री नंबर पर कॉल करना है और नंबर को आधार से लिंक करना है, तो चलिए इन तरीकों का विस्तार करते हैं, आइए जानकारी बताते हैं
1. EKYC mobile number verification
- जब आप सिम लेते हे तो आपके पास massage आता हे की आप अपना EKYC वेरिफिकेशन करा ले, अपने नजदीकी रिटेलर या शॉप पर जाकर
- शॉप पर अपना आधार कार्ड और नंबर लेकर जाये जिसे आधार से लिंक करना हे
- आप आपको अपने बायोमेट्रिक update करवानी हे, जिसमे दुकान वाला आपके अंगूठे या उंगली हे निशान को स्कैन करेगा |
- बायोमेट्रिक स्कैन होने के बाद आपसे नंबर देने होंगे जिसे लिंक करना हे
- आपके नंबर पर एक OTP आएगा जिसे दर्ज करने पर नंबर वेरीफाई हो जायेगा
- 24 घंटे में आपके पास एक massage आएगा उसमे Y टाइप करके सेंड करे नंबर लिंक हो जायेगा |
2. UIDAI-14546 Toll Free Number To Link Adhar
इस तरीके से आप सिर्फ अपने किसी पहले से ही आधार से रजिस्टर नंबर से अपने दूसरे नंबर को रजिस्टर या लिंक कर सकता हे, सबसे पहले आप रजिस्टर मोबाइल नंबर से 14546 नंबर पर कॉल करे यह टोल फ्री हे, फिर आपसे कप्यूटर दुवारा voice में आधार नंबर पूछा जायेगा फिर आधार कार्ड के नंबर दर्ज करने पर सही नंबर की पुष्टि करने के लिए आपसे 1 नंबर दबाने को कहा जायेगा, फिर आपके रजिस्टर नंबर पर OTP आएगा जिसे दर्ज करने पर आपका दूसरा नंबर भी वेरीफाई हो जायेगा आधार से लिंक हो जायेगा |
READ MORE ARTICLES
THANKYOU SO MUCH