new whatsapp fitures and video call-न्यू whatsaap फीचर and विडिओ call
new whatsapp fitures and video call-न्यू whatsaap फीचर and विडिओ call – whatsaap ने अपने न्यू अपडेट में कुछ नए बदलाव किये हे | जिससे यूजर को whatsaap use करने काएक नया अनुभव होगा |whatsapp के न्यू varsion में अब आप group चैटिंग में chat डीस्क्रिप्सिन भी add करसकते हे |
group chat discription kese add करे
1:सबसे पहले आप अपनी ग्रुप इनफो पर जाएं
2:इसके बाद आपको ग्रुप के नाम के नीचे डिस्क्रिप्शन का विकल्प मिलेगा
3:यहां आप अपने ग्रुप की डिस्क्रिप्शन जोड़ सकते हैं
4: अपने ग्रुप की जानकारी लिख सकते हैं |जोकि केवल 512 शब्दों में हो सकती हे |
ALSO READ-WHATSAPP ब्लाक kese हटाये
ग्रुप डिस्क्रिप्शन फीचर जोड़ने का सीधा मतलब ये है कि लोग अब आपके ग्रुप के बारे में जान करेंगे कि इसे किसी काम के लिए बनाया गया है। आप इस फीचर की मदद से अपने ग्रुप के बारे में जानकारी लिख सकते हैं, जिससे लोग को ग्रुप की विस्तृत जानकारी मिलेगी। ग्रुप डिस्क्रिप्शन की जानकारी चैट स्क्रीन पर पिनड बॉक्स में और किसी को अपने ग्रुप का इनवाइट भेजते वक्त दिखेगी।
swich video call on whatsapp
इस फीचर में whatsapp ने वौइस् या video call के दोरान आप video to वौइस् या वौइस् to video call को स्विच कर सकते हे केवल एक बटन दबाकर |मतलब आप को call के दोरान call disconact नही करनी पड़ेगी | तो ये हे न्यू whtasaapp के फीचर तो जाइये और whatsapp का मजा ली जिए
एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल ये फीचर whtasaapp बीटा वर्जन यूज कर रहे लोगों के लिए ही उपलब्ध होगा। इसमें जैसे ही आप स्क्रीन पर दिया बटन दबाएंगे, दुसरे सख्स को वीडियो कॉल के लिए reqeste जाएगी। संबंधित शख्स के रिक्वेस्ट स्वीकार करते ही voice कॉलिंग video call में बदल जाएगी। फिलहाल आप whtasapp पर वॉइस call कर रहे हैं
और अब एकदम से चाहते हो वीडियो कॉल करना चाहते हैं तो आपको पहली कॉल खत्म करनी होगी। क्योंकि व्हाट्स एप कॉलिंग फीचर सिर्फ वन-टू-वन बातचीत के लिए उपलब्ध है। लेकिन आने वाले समय में हर यूजर के पास whatsapp calling का बटन मौजूद होगा। और अब एसा हो गया हे जब से new whatapp लोंच हुआ हे
तो दोस्तों आगर आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई हो तो plz .like,share ,comment ,वे subscribe करना न भूले