paytm kyc kaise kare full guide 2020 in hindi
paytm kyc kaise kare : – क्या आप paytm kyc करना चाहते हे, तो चलिए जानते हे की paytm kyc कैसे करते है। हर paytm user के लिए अब kyc करना बहुत जरुरी हे तभी वह paytm का इस्तमाल कर सकता हे। kyc का मतलब हे – know your customer अब हर ऑनलाइन पेमेंट app को use करने के लिए आपको अपना full kyc करना जरुरी हे।
यहां पर kyc करने के लिए तीन तरीके हे।
1. visit a nearby paytm kyc store – kyc करने के लिए अपने नजदीकी kyc सेंटर पर जाकर paytm सर्वेंट से कम्प्लीट kyc करना।
2. paytm video call kyc – video कॉल कर के paytm kyc करना। तो चलिए जानते हे यह कैसे करते है।
3. paytm kyc at your doorstep – paytm एजेंट को मैसेज या कॉल कर के अपने घर पर बुलाकर kyc करना।

paytm kaise use kare/paytm account kaise banaye
1. visit a nearby paytm kyc store
अब आपको कम्प्लीट kyc करने के लिए नजदीकी paytm kyc सेंटर पर जाकर अपनी id दिखाकर वेरिफिकेशन करना होगा। यह सुविधा केवल चुनिंदा स्थानों पर ही उपलब्ध है, चूंकि RBI के दिशानिर्देशों को हमारे कर्मचारियों द्वारा किए जाने वाले मूल दस्तावेजों के सत्यापन की आवश्यकता होती है।
कृपया सत्यापन के लिए अपने पैन * और नीचे दिए गए दस्तावेजों में से किसी एक को साथ रखें
1. ड्राइविंग लाइसेंस ** 2. पासपोर्ट 3. मतदाता पहचान पत्र 4. नरेगा जॉब कार्ड
paytm kyc करने के लिए अब RBI ने नयी गाइड लाइन जारी हे जिसमे paytm कस्टमर को अपने नजदीकी paytm kyc सेंटर पर जाकर अपने ओरिजनल डाक्यूमेंट्स
जैसे – आधार कार्ड ,पैन कार्ड, वोटर id कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, जॉब कार्ड, या पासपोर्ट इनमें से किसी भी डोक्युमेंट को सत्यापित कर सकते हे।
पहले paytm app में kyc आधार कार्ड से आसानी से हो जाती थी लेकिन अब RBI की नयी गाइड लाइन जारी होने पर आपको kyc करने के लिए नजदीकी pyatm kyc सेंटर पर जाना होगा।
how to find nearby kyc point
click help & support > patym kyc > i want to complete my kyc > i want to complete my kyc with aadhar > tap here to complete kyc > upgrade your account > visit a nearby kyc store
2. paytm video call kyc
यदि आप paytm kyc point पर जाकर kyc नहीं करना चाहते हे तो, आपको paytm एजेंट को video call करके kyc करनी होगी। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड और पैनकार्ड होना चाहिए।
वीडियो कॉल पर kyc करने के लिए अपने मोबाइल में paytm को ओपन करे और निम्न स्टेप को फॉलो करे, और वीडियो कॉल ऑप्शन पर जाये।
click help & support > patym kyc > i want to complete my kyc > i want to complete my kyc with aadhar > tap here to complete kyc > upgrade your account > video kyc
3. paytm kyc at your doorstep
यदि आप video call करके kyc करने में असहज महसूस कर रहे हे , तो कोई बात नहीं आप kyc एजेंट को अपने घर पर भी बुला सकते हे। बस आपको 150 रुपए चार्ज देना होगा।
यहां आपको एक फॉर्म भरना होगा जिसमे अपने आधार कार्ड की जानकारी और एड्रेस भरना होगा फिर इस फॉर्म को सबमिट करना हे , 150 रुपए आपका चार्ज लगेगा , paytm से कोई एजेंट आएगा और घर पर ही आपका कम्पलीट kyc करेगा।
paytm kyc करने के फायदे
- आपका Paytm वॉलेट उपग्रड हो जाता है, इसका मतलब अब आप एक माह में 10,000 से ज्यादा खर्च कर सकते है।
- आप अपने Paytm वॉलेट में 1,00,000 तक रख सकते है, जिसका उपयोग आप Paytm से भुगतान करने के लिए और ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए कर सकते है।
- आप एक Paytm KYC कस्टमर है, तो आपको स्पेशल ऑफर और Paytm केश बैक के ज्यादा मौके मिलते है।
- आपके लिए Paytm पेमेंट बैंक में खाता खोलना आसान हो जाता है।
- पेटीएम वॉलेट का उपयोग लगातार जारी रहता है, और आप वॉलेट में उपलब्ध सभी सुविधाओं का फायदा लेने के लिए योग्य हो जाते हैं।
paytm mini kyc और full kyc में अंतर
mini kyc – मिनी kyc में आपको paytm में ट्रान्जेक्शन करने के पुरे अधिकार नहीं मिलते हे मिनी kyc तो आपको तभी हो जाता हे जब आप paytm पर account बनाकर आपने बैंक अकाउंट और ATM की जानकारी उसमे दर्ज करते हे। मतलब अभी आप जो paytm यूज़ कर रहे हे यह mini kyc अप्रूवल हे। मिनी kyc में आप क्या क्या कर सकते हे।
- पेटीएम से दुकानदारों को भुगतान कर सकता है.
- ऑनलाइन शॉपिन करने पर भुगतान कर सकते है.
- पेटीएम वॉलेट में 10,000 रुपये तक बैलेंस रख सकते है.
full kyc – फुल केवाइसी कराने पर आप Paytm KYC Customer बन जाते है. और आपको वॉलेट की सभी सुविधाओं की एक्सेस मिल जाती है. जिसके तहत आपको निम्न फायदें और मिलते हैं.
- वॉलेट में पैसे रखने की सीमा 10,000 से बढ़कर 1 लाख रुपये तक अपग्रेड हो जाती है।
- वॉलेट द्वारा खर्च करने की सीमा समाप्त हो जाती है।
- आप पेटीएम से अन्य वॉलेट या बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के योग्य हो जाते है।
- पेटीएम पेमेंट्स बैंक में बचत खाता खुलवा सकते है।
इसी बात की पालना करते हुए सभी डिजिटल वॉलेट कंपनियाँ अपने ग्राहकों की पहचान सत्यापित करती है।
READ MORE ARTICLES