PF balance kaise check kare
PF balance kaise check Karen :- दोस्तों PF balance check करना अब बिलकुल आसान हो गया हे, आप मोबाइल से sms या missed call करके भी pf की जानकारी ले सकते हे। Employees’ Provident Fund यानी कर्मचारी भविष्ये निधि जिसे हम PF भी कहते हे।
आप अपना PF ऑनलाइन भी चेक कर सकते हे। Employees’ Provident Fund की सरकारी वेबसाइट पर जाकर या अपने मोबाइल से SMS, या मिस्ड कॉल कर के भी PF अकाउंट में बैलेंस चेक किया जा सकता हे। PF balance kaise check Karen
दोस्तों यह आर्टिकल आपके लिए बहुत help full होने वाला हे। में यहां आपको PF चेक करने के चार तरीके बताऊंगा। पहला हे sms के जरिये दूसरा miss call के जरिए तीसरा epfo की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर, चौथा तरीका हे umang और m-sewa application के दुवारा PF चेक करना। तो बारी-बारी से सभी तरीको की चर्चा करेंगे। – PF balance kaise check Karen
pf balance information in mobile
EPF Account Aadhar Card se Link Kaise Kare
दोस्तों PF अकाउंट का एक UAN (Universal account number) – यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होता हे यह सभी pf अकाउंट धारको के पास होता हे, और अगर आपकी कंपनी ने अभी तक आपको UAN नंबर नहीं दिया हे, तो उनसे अपना UAN नंबर प्राप्त करे ले।
अगर आपका UAN नंबर active नहीं हे, तो पहले उसे active कर ले, तभी आप मोबाइल से PF की जानकारी ले पाएंगे। – PF balance kaise check Karen

EPF Account Aadhar Card se Link Kaise Kare
mobile se PF balance check karna
मोबाइल से PF चेक करना बहुत ही आसान काम हे, आप कुछ चरणों को पूरा करके चंद मिनटों में अपने पुरे PF account की जानकारी निकाल सकते हे। लेकिन उसके लिए आपका UAN नंबर active होना चाहिए। मोबाइल से आप तीन तरीको से PF चेक कर सकते हे, लेकिन उसके लिए जरुरी हे, की आपका UAN ACVITE होना चाहिए। – PF balance kaise check Karen
1. SMS se pf check karna
आपको अपने मोबाइल से PF चेक करने के लिए इस नंबर पर एक massage send करना होगा और आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपके PF फण्ड की जानकारी मिल जाएगी। – PF balance kaise check Karen
अगर आपका UAN नंबर pf के साथ पंजीकृत है, तो आपका नवीनतम योगदान और पीएफ (पीएफ) बैलेंस जानकारी एक संदेश से प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए आपको इसे 7738299899 पर लिखकर भेजना होगा।
EPFOHO UAN ENG तीन तीन अक्षर की भाषा के लिए है। अगर आपको जानना है, तो आप इसे
EPFOHO UAN HIN लिखकर भेज सकते हैं। यह सेवा अन्य भाषाओ में भी उपलब्ध हे जैसे की तेलगु, कनड़, पंजाबी, गुजरती, बंगाली बस आपको massege में आपकी भाषा के पहले तीन अक्षर लिखने हे। – PF balance kaise check Karen
2. missed call se pf check karna
आप मोबाइल से मिस्ड कॉल करके भी अपना pf बैलेंस चेक कर सकते हे, इसके लिए आपको 011-22901406 इस नंबर पर कॉल करना हे, और आपको massage के जरिये PF account की जानकारी मिल जाएगी। लेकिन इसके लिए आपके pf account से आपका मोबाइल नंबर pan कार्ड और आधार कार्ड लिंक होना चाहिए। PF balance kaise check Karen
3. ‘m-sewa’ App se pf check karna
m-sewa app से अपने मोबाइल में pf की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको पहले यह आप google app store से डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा।
- इनस्टॉल m-sewa app and open it
- अब इसे ओपन कर ले
- ऊपर दिये गए link से App Download करे।
- फिर Memberमें >>> Balance/Passbook पर Click करे।
- अपना UAN Number और Reg. Mobile Number भरकर Submit कर दे।
- जिसके बाद Verify होते ही आप PF Account Details देख सकते है।
4. umang app se pf check करना
इस app को डाउनलोड करके आप इसे ओपन करले फिर epfo पोर्टल ओपन करके for employes पर क्लिक करे आपके सामने एक विंडो ओपन होगी। इसमें service >>member passbook पर क्लिक कर अपना UAN नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करे।
online EPFO web portal se pf check karna
दोस्तों डिजिटल इंडिया में सभी सरकारी काम ऑनलाइन हो चुके हे, जैसा की आपको पता ही हे। पहले pf बैलेंस चेक करने के लिए आपको pf ऑफिस का या आपकी कंपनी के HR डिपार्टमेंट के चक्कर लगाने पड़ते थे, जो की बहुत मुश्किल था लेकिन अब नहीं। – PF balance kaise check Karen
अब ऑनलाइन PF की जानकारी के लिए आपको EPFO की वेबसाइट पर जाकर आसानी से PF अकाउंट की पूरी जानकारी ली जा सकती हे। – PF balance kaise check Karen
1. आपको EPFO की वेबसाइट ओपन कर ले इस लिंक से
2. आपको main manu में our services लिंक पर जाना हे जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया हे।
3. इसके बाद dropdown manu me for employees पर क्लिक करे निचे फोटो में देखे।
4. अब आपके आमने नयी विंडो ओपन होगी जिसमे आपको SERVICES लिखा दिखयी दे रहा होगा। services के निचे member passbook पर क्लिक करे निचे फोटो में देखे।
5. नयी विंडो Sign In EPF Passbook & Claim Status ओपन होगी, जिसमे आपको UAN नंबर और रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज कर, अपने pf अकाउंट में login कर account की information check कर सकते हे।
READ MORE ARTICLES
pf balance information-pf balance kese pata kare