play store ki id kaise banate hain/प्ले स्टोर की id कैसे बनाते है
play store ki id kaise banate hain : – हेलो दोस्तों क्या अभी तक आपने play स्टोर पर अपनी id नहीं बनायीं हे तो चलिए जानते हे play store ki id kaise banaye, play store पर आपको अलग से अकाउंट बनाने की जरुरत नहीं होती हे यदि आपके पास पहले से ही गूगल अकाउंट हे मतलब (ईमेल id , username , पासवर्ड ) हे तो बस add google account या all ready an account जाये और लॉगिन करे । – play store ki id kaise banate hain
लेकिन जब आप नया एंड्राइड मोबाइल लेकर आते हे और google play store को ओपन करते हे तो play store ओपन नहीं होता हे तो आपको सिर्फ add account पर क्लिक कर के अपने email id username or password से लॉगिन कर ले या आपके पास पहले से गूगल अकाउंट नहीं हे तो आप को एक id मतलब गूगल पर अकाउंट बनाना होगा । – play store ki id kaise banate hain
google account kaise banaaye puri jaankari
जब आप एक बार गूगल पर अकाउंट बना लेते हे तो आपके पास अपना एक id होता हे जिसे email id कहते हे और ईमेल id कुछ इस तरह का होता हे – mukesh32example@gmail.com
एक ईमेल account google पर बनाने के बाद इसे gmail कहा जाता हे अकाउंट बनाते समय आपको एक username और पासवर्ड भी बनाना होता हे जिस से आप जीमेल या गूगल के किसी भी प्रोडक्ट या सर्विसेस में गूगल अकाउंट से लॉगिन हो सकते हे ।
इस लेख में हम गूगल प्ले स्टोर पर अकाउंट बनाना सीखेंगे और गूगल पर अपना username , password और ईमेल id बनाना सीखेंगे । साथ ही इस ईमेल अकाउंट का इस्तेमाल हम गूगल के सभी सर्विसेस जैसे की – यूट्यूब , गूगल मैप , प्ले स्टोर , whatsapp , facebook और लगभग सभी सर्विसेस में लॉगिन होने के लिए कर सकते हे । हमें फिर से और अलग अलग अकॉउंट बनाने की जरुरत नहीं होगी । बस अपने email id , username , password या phone नंबर से लॉगिन कर गूगल प्ले स्टोर को ओपन कर सकते हे । – play store ki id kaise banate hain
google Play Store ID कैसे बनाये
google play store ki id बनाना बहुत ही आसान हे बस आपको निचे दी हुई जानकारी पूरी पढ़नी हे और आप कुछ ही समय में play store पर id बना पाएंगे । तो चलिए जानते हे की किसे गूगल play store पर id बनाये और लॉगिन करे play store को ओपन करे ।
1. create account पर जाएँ जब आप play store की एप्प को ओपन करते हे तो सबसे पहले आपके सामने एक विंडो ओपन होती हे जैसा की निचे दिखाई दे रहा हे

2. for myself :- फॉर माइसेल्फ पर क्लिक कर ने पर आपके सामने एक विंडो ओपन होगी जिसमे आपको अपना email id बनाना हे बस email id ऐसा होना चाहिए जो पहले किसी और का न हो नहीं तो error आ जाएगी।
3. first name and last name :- यहां पर आपको अपना नाम डालना हे पहले बॉक्स में पहला नाम और दूसरे में सरनेम या लास्ट नाम दर्ज करना हे ।
4. enter your birthday and gender :- इस विंडो में आपको अपना डेट ऑफ़ बिर्थ डालना हे और जेंडर मतलब मेल फेमले को चुनना हे।
5. choose your gmail address :- इस विंडो में आपको अपना ईमेल id बनाना हे यहां पर दो ईमेल बने हे या तो आप इसमें से चुन सकते हे या तीसरा ऑप्शन create your own gmail address पर क्लिक कर नया ईमेल बना सकते हे यहां @gmail.com के पहले का सेट करना हे।
5. create password :- अब आपको एक पासवर्ड सेट करना होगा पासवर्ड ऐसा हो जिसमे 8 डिजिट का हो और इनमे से एक केपिटल लेटर और नंबर और सिम्बोल का मिला जुला पासवर्ड हो यानि की एक स्ट्रांग पासवर्ड सेट करना हे।
6. अकाउंट बनने के बाद आप ईमेल id और username password का स्क्रीनशॉट लेले या किसी जगह लिख ले ताकि अकाउंट की डिटेल याद न रहे तो देख सके।
गूगल play store में login कैसे करे
1. sing in with your google account
गूगल play स्टोर पर id बनाने के लिए सबसे पहले google play store की एप्लीकेशन को ओपन करें । और निचे विंडो में अपना email या username और पासवर्ड डाले और लॉगिन करे ।
2. अपना email id या username डाले।
यदि पहले से आपका गूगल अकाउंट हे यानि की email id , username और पासवर्ड आपको याद हे तो अपना यूजरनाम पासवर्ड दर्ज करे और प्ले स्टोर में लॉगिन हो जाये। और गूगल प्ले स्टोर के गेम्स और एप्प्स का आनंद ले
play store ki id भूल गए हे तो क्या करे
अक्सर हम गूगल की id का पासवर्ड और username , email id भूल जाते हे तो बड़ी दिक्कत हो जाती हे हमें जब हम नया मोबाइल से गूगल की किसी सर्विसेस को ओपन करना चाहते है जैसे की – प्ले स्टोर , यूट्यूब , email आदि तो वह ओपन नहीं होती हे क्योंकि गूगल आपसे अकाउंट डिटेल डालने के लिए कहता हे , लेकिन आप अपना पासवर्ड और username भूल चुके हे साथ ही आप अपना email id भी भूल चुके हे। तो ऐसे में क्या किया जाए
1. forgot email ? पर क्लिक करें।
आपको अपना ईमेल याद नहीं हे तो forgot email पर क्लिक करे अब आपके सामने एक विंडो ओपन होगी जिस में आपको अपना मोबाइल नंबर डालने के लिए बोला जायेगा यदि पहले अपने गूगल का अकाउंट बनाते समय फ़ोन नंबर डाला थे वह नंबर याद हे तो दर्ज करे और नेक्स्ट पर क्लिक करे ।
2. try another way to access google account
यहां आपको यह ओशन भी देखने को मिलेगा try another way to access google account जब आप अपना username और password भूल गए हो और मोबाइल नंबर भी आपको याद नहीं हो तो try another way to access google account पर क्लिक करने पर आप के सामने एक विंडो ओपन होगी जहां पर आपसे dete of birth और अपने नाम के आखरी शब्द पूंछे जायेंगे। यदि कोई अकाउंट मिला तो आपसे रेकवरी ईमेल id के बारे में नया username और password डालने को कहा जायेगा।
play store ki id (google account ) recovery कैसे करे।
प्ले स्टोर की id भूल चुके हे और अब आपको पासवर्ड और username याद नहीं हे तो अब आप को गूगल की id मतलब अकाउंट की recovery करनी होगी। आपको email id ya mobile नंबर दोनों मेसे एक चीज याद होनी चाहिए। नहीं तो अकाउंट एक्सेस करने में मुश्किल होगी। इसके लिए आपको ऊपर बताये अनुसार forgot email par click करना होगा।
- यहां आपसे email या phone नंबर डालने के लिए कहा जायेगा लेकिन आपको दोनों ही याद नहीं हे तो कोई भी गलत नंबर डाल कर नेक्स्ट पर क्लिक करे।
- अपना पहला नाम डाले और निचे अपना सरनेम या लास्ट नाम डाले और नेक्स्ट पर क्लिक करे यदि इस नाम से सम्बंधित कोई अकॉउंट गूगल को मिलता हे तो आपको वेरीफाई करने के लिए मोबाइल नंबर पर एक otp सेंड किया जायेगा और अकाउंट का पससवर्ड नया बनाने के लिए विंडो ओपन होगी।
- another way to find account :- जब आप अपना ईमेल अकाउंट रिकवरी करेंगे तो आपके सामने यह ऑप्शन भी दिखाई देगा इस पर क्लिक करने पर आपको दूसरे ऑप्शन मिलेंगे जैसे की – डेट ऑफ़ बिर्थ , कोई दूसरा ईमेल id जो आपके अकाउंट को वेरीफाई कर सके। तो इस ऑप्शन को भी एक बार try जरूर करना।
google Play Store Ki ID कैसे रिमूव करें ।
जितना आसान प्ले स्टोर की id बनाना हे उतना ही आसान अकाउंट रिमूव करना भी हे । गूगल प्ले स्टोर की id रिमूव करने के लिए आपसे पहले आपको निचे दिए गए चरणों को फॉलो करना होगा और कुछ ही देर में आप अपने अकाउंट को मोबाइल या किसी भी डिवाइस से रिमूव करने में सक्षम होंगे । setting > users and accounts >select email account to remove >account and sync >… three dots > click > remove account
- अपने मोबाइल की सेटिंग में जाए
- scroll down करने पर निचे Accounts & Sync या users and एकाउंट्स पर जाए
- अब google पर click करे
- यहां अपनी ईमेल id सेलेक्ट करे जिसे रिमूव करना हे ।उस पर क्लिक करे
- Gmail पर Click करने के बाद आपको ऊपर तीन Dots दिखाई देंगे उस पर Click करे
- यहां आपको Remove Account का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर Click कर दें।
- अब आपके सामने एक Warning Message Show होगा जिस पढने के बाद Remove Account पर क्लिक दें।
READ MORE ARTICLES