sukanya samriddhi yojana in hindi, सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी हिंदी में
sukanya samriddhi yojana in hindi प्रधान मंत्री सुकन्या सम्रद्धि योजना के तहत आप अपनी बेटियों के भविष्ये को सुरक्षित और सम्मानित कर सकते हे | प्रधान मंत्री श्री नरेंदर मोदी ने इस योजना की शुरुआत 4 दिसम्बर 2014 से की थी और आज लाखो बालिकाओ के भविष्य को उज्जवल और सुरक्षित किया हे
मोदी साकार ने 4 दिसम्बर 2014 को इस योजना का श्री गणेश हरियाणा के छोटे से गांव से किया था इस योजना का लाभार्थी देश की हर वो बालिका या लड़की हे जोकि 10 वर्ष या उससे कम उम्र की हे इस योजना में पहले 1000 रुपए की मासिक किश्त होती थी लेकिन नयी सुधर किये जाने के बाद अब 250 रुपए की मासिक किश्त का प्रावधान हे – sukanya samriddhi yojana in hindi
सुकन्या योजना एक छोटी निवेश योजना हे जोकि कोई भी आम आदमी इस योजना का लाभ ले सकता हे | इस योजना में लाभार्थी कन्या को उसके वयस्क होने पर उच्च शिक्षा और स्वास्थ्यए सम्बंधित लाभ मिलता हे –
छोटी निवेश योजना में अब ब्याज दर बड़ा दी गयी हे तो अब 8.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा अकॉउंट ओपन होने की तारीख से चौदह साल तक आपको ये मासिक किश्त वाली राशि देनी होगी खता चालू रखने के लिए
nirogi rajasthan yojana-निरोगी राजस्थान योजना
बेरोजगारी भत्ता कैसे मिलता है पूरी जानकारी
सुकन्या समृद्धि योजना में आवश्यक योग्यता क्या हे
इस योजना के तहत लाभार्थी लड़की को 10 वर्ष से कम आयु का होना आवशयक हे | साथ ही उसके जन्म और उम्र सम्बंधित प्रमाण पत्र होना चाहिए इस योजना में कन्या का कोई भी अभिभावक या रिश्ते दार माता पिता या अन्य जोकि इस स्थति में ये प्रमाणित करे की वो कन्या का अभिभावक हे वो आवेदन कर सकता हे –
सुकन्या योजना में बैंक में खता कैसे खोले
सुकन्या समृद्धि योजना में मुख्य मुख्य बैंको दुवारा इस योजना का किर्यान्वन किया जा रहा हे | जैसे sbi ,icici ,bank of baroda ,pnb बैंक आदि आपको करना केवल बस अपने नजदकी बैंक शाखा में जाकर अपने सभी दस्तावेज बैंक सबमिट करने हे | जिसमे कन्या के जन्म प्रमाण पत्र और माता पिता की पहचान पत्र- SBI (sukanya yojana)web portal -link
अकाउंट ओपन करने के लिए आपको शुरू में 1000 रुपए लाभार्थी कन्या के नाम पर जमा करने होनेगे ये पहली राशि खता खुलवाने के लिए हे और हर माह आपको 250 रुपए जमा करने होंगे लड़की के वयस्क होने पर इस योजना में कम से कम 250 और अघिक से अधिक 150000 तक की राशि जमा करा सकते हे –
बेटी के 10 वर्ष का होने तक माता पिता या अभिभावक खाते का संचालन कर सकते हे | लेकिन दस वर्ष बाद कन्या स्वयं अकाउंट होल्डर हो सकती हे |
सुकन्या समृद्धि योजना की अवधि-sbiअकाउंट नियम और शर्ते
sbi सुकन्या योजना के अंतर्गत खता खुलवाने के 14 साल बाद ये स्किम मेचोरे होगी यानि इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी हो सामान्य रूप से 14 साल बाद 50 फीसदी राशि निकली जा सकती हे
बालिका के 18 वर्ष की आयु पूरा कर लेने के बाद ही सुकन्या समृद्धि योजना के खाते में जमा राशि की केवल 50 फीसदी राशि निकाली जा सकती है। यदि किसी कारणवश बालिका की मृत्यु हो जाती है तो संरक्षक द्वारा खाता बंद कर दिया जाएगा और पूरी जमा राशि ब्याज के साथ निकाल ली जाएगी।
आयकर में छूट का लाभ
sukanya smradhi yojana me khata desh के किसी भी हिस्से में ट्रांसफर कराया जा सकता है।इस योजना के तहत खुलने वाले खातों को tex से छूट मिलेगी। और इस योजना के में ओपन करने वाले सभी अकाउंट धारको को आयकर कानून की धारा 80-G के तहत छूट दी जाएगी।योजना में आपको आयकर अधिनियम, 1961 की धारा (सी) के अंतर्गत टैक्स की छूट दी जाती है। sbi ब्याज दरें यहाँ देखे
सुकन्या योजना खाते से पैसा कैसे निकले
जैसा की मेने पहले बताया हे की 14 साल बाद 50 फीसदी राशि निकली जा सकती हे और कन्या के 18 se 21 वर्ष के होने के भीतर कभी भी पूरी जमा रकम की निकासी की जा सकती हे | अगर लाभार्थी कन्या की मृत्यु होजाती हे तो माता पिता या अभिभावक को लड़की के मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर खता बंद करने पर पुरे पैसे मिल जायेंगे
READ MORE ARTICLES
बेरोजगारी भत्ता कैसे मिलता है पूरी जानकारी