website ki page loading speed kaise badhaye
website ki page loading speed badhaane ka tarika hello दोस्तों इस article में हम website की loading speed बढ़ाने के बारे में जानेंगे | अक्सर मुझे बहुत कमेंट आते हे वेबसाइट की performance के बारे में और अक्सर पूछा जाता हे की सर वेबसाइट की loading स्पीड कैसे बढ़ाई जाये
दोस्तों अगर आपकी वेबसाइट की स्पीड (पेज स्पीड ) अच्छी नहीं हे तो यह बहुत बुरा आसार डालेगी सीधे आपके seo पर | यानि वेबसाइट की स्पीड seo (सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन )के लिए बहुत जरुरी फेक्टर हे |
यकीन मानिये अगर आपकी वेबसाइट की स्पीड अच्छी नहीं है तो आपका seo भी अच्छा नहीं हे और आप की वेबसाइट की रेंक कभी नहीं बढ़ेगी | आजकल हर कोई जल्दी में हे लोग जल्दी ओपन होने वाली वेबसाइट की ओपन करते हे और गूगल भी उन वेबसइट को रेंक करता हे जिसकी वेब पेज लोडिंग स्पीड अच्छी हो |
एक सर्वे के मुताबिक 3 सेकंड से ज्यादा टाइम लेने वाली वेबसाइट का 40 % ट्रैफिक लॉस हो जाता है यानि की विजिटर ऐसी वेबसइट को स्कीप कर देते है या बाउंस कर देते है साथ ही गूगल से मिलने वाला आर्गेनिक ट्रैफिक भी नहीं मिल पता जबकि गूगल ऑर्गेनिक ट्रैफिक ही सबसे बड़ा ट्रैफिक सोर्स है
website ki traffic kaise badhaye jankari
इंडिया में 60 % 2 g नेटवर्क हे जोकि बहुत धीमा हे ऐसी वेबसइट जिसकी लोडिंग स्पीड स्लो हे इस नेटवर्क में 12 सेकेंड से पहले लोड नहीं हो पति और विजिटर इसे स्किप कर लेता है |
इस आर्टिकल में वेबसाइट की स्पीड बढ़ाने और वेबपेज की साइज को कम करने के तरीको के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी आप इस पोस्ट को पूरा आखिर तक पड़े |
website ki loading speed kaise check kare
वेबसाइट की स्पीड चेक करने के लिए ऑनलाइन टेस्टिंग टूल्स उपलब्ध हे गूगल पर वेबसाइट स्पीड टेस्ट लिख कर सर्च करे बहुत सरे ऑनलाइन वेब पेज टेस्टिंग टूल आपको मिल जायँगे ये बिलकुल फ्री है | आप अपनी वेबसाइट की स्पीड यह चेक कर सकते है |
इन सभी प्लगइन की मदद से आप एक बेहतर वेबसाइट पेज लोडिंग स्पीड हासिल कर पाएंगे | तो आईये जानते हे ऐसे कुछ जरुरी और विश्वसनीय ऑनलाइन वेब स्पीड टेस्टिंग टूल्स के बारे में |
website speed test online tools
1. gtmetrix
gtmetrix एक बहुत ही अच्छा ऑनलाइन टेस्टिंग टूल्स हे यह लगभग 10 सेकंड में आपके किसी भी वेब पेज की लोडिंग स्पीड टेस्ट कर आपको रिपोर्ट कर सकता हे की आपकी वेबसाइट की सस्पीड क्या हे
और साथ ही यह टूल यह भी एनालिसिस करके आपको इसे सही करने के लिए गाइड भी करता हे | वेबसाइट स्पीड को इनके निदेशानुसार ऑप्टिमाइज़ करे |
2. pingdom tools
pingdom tool भी एक विश्वसनीय ऑनलाइन वेबसाइट स्पीड टेस्टिंग टूल हे यह आपको लगभग 10 सेकंड में रिपोर्ट करेगा की आपकी वेब पेज लोडिंग स्पीड क्या है और साथ में उन्हें ऑप्टिमाइज़ करने की सलहा भी देगा और वेबसाइट की स्पीड काम होने के क्या कारण हे एक पूरी रिपोर्ट पेश करेगा | और इन्हे ठीक करने का सुझाव देगा
3. PageSpeed Insights
PageSpeed Insights भी एक खास वेबसाइट स्पीड टेस्टिंग टूल हे| यह गूगल दुवारा विकसित किया गया टूल हे | यह भी 10 सेकंड में आपको रिपोर्ट दे देगा | साथ ही आपकी वेबसाइट को अनुकूल (optomize ) करने के सुझावों पर भी प्रकाश डालेगा | और यह भी गाइड करेगा की आपको वेबसाइट की स्पीड बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए |
वेबसाइट की स्पीड कैसे बढ़ाए
यहां में आपको कुछ plugins के बारे में बताऊंगा विस्तार से इन plugin की मदद से आप अपनी वेबसाइट की स्पीड दुगनी कर सकते हे | मेने भी अपनी वेबसाइट में इन्ही plugins का use किया है | मुझे भी html coding नहीं आती हे | और जो दोस्त मेरी तरह हे उन्हें परेशान होने की जरुरत नहीं हे |
बस आपको इन plugin को इनस्टॉल करना हे और एक्टिव करना हे इन्हे सेटअप करना में आपको इस पोस्ट में बताऊंगा बस आप यह आर्टिकल पूरा पढ़े | यकीन मानिये आपकी वेबसाइट की स्पीड और साइज दोनों optimize हो जाएगी |
plugins for increase website speed
1. a3 Lazy Load
a3 आलसी लोड एक मोबाइल ओरिएंटेड है जो प्लगइन का उपयोग करने के लिए बहुत ही सरल है जो साइट्स पेज लोड की गति को तेज करेगा। आपकी साइट जितनी अधिक भारी होगी, प्लगइन उतना ही बेहतर प्रदर्शन करेगा और आप प्रदर्शन में सुधार देखेंगे । लोड करने के लिए 1,000 छवियों (हां 1,000 छवियों) वाले पृष्ठ के इस डेमो को देखें ।
2. Async JavaScript
Async Javascript के साथ उपरोक्त सामग्री में रेंडर-ब्लॉकिंग जावास्क्रिप्ट को हटा दें ।
रेंडर-ब्लॉकिंग जावास्क्रिप्ट आपके पेज पर उपरोक्त सामग्री को तब तक रोके रखता है जब तक कि जावास्क्रिप्ट लोड न हो जाए । यह आपकी पृष्ठ गति और अंततः खोज इंजन के भीतर आपकी रैंकिंग पर प्रभाव डाल सकता है ।
Async JavaScript आपको अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट के प्रदर्शन को बढ़ाने में मदद करने के लिए ’async’ या gives defer ’विशेषता जोड़ने या बाहर करने के लिए कौन सी script का पूरा नियंत्रण देती है ।
3. Autoptimize
Autoptimize आपकी साइट को वास्तव में आसान बनाने का अनुकूलन करता है । यह स्क्रिप्ट और शैलियों को एकत्रित, छोटा और कैश कर सकता है, सीएसएस को डिफ़ॉल्ट रूप से पेज हेड में इंजेक्ट करता है, लेकिन critical css को इनलाइन भी कर सकता है और एग्रीगेटेड फुल css को स्थानांतरित कर सकता है, स्क्रिप्ट्स को पाद लेख तक पहुंचाता है और HTML को छोटा करता है।
4. ShortPixel Image Optimizer
shortpixel image optimizer एक अच्छा plugin हे जोकि आपकी वेबसाइट की छवियों को शार्ट करके उनकी साइज को कम करने का काम करता है | यह एक बार में आपकी सारी छवियों को ऑप्टिमाइज़ कर आपकी वेबसाइट का पेज साइज कम कर देगा |
5. WP Fastest Cach
WP Fastest Cach यह plugin cache सिस्टम पर काम करता है यह आपको वेबसाइट में .htaccess file को भी बेहतर बनता हे जिसे लोड होने में कम समय लगे | साथ ही यह कैश सिस्टम से यूजर को बेहतर अनुभव देता हे स्लो नेटवर्क में भी |
edit .htaccess file for better website speed
.htaccess फाइल वेबसाइट की महत्वपूर्ण फाइल होती हे | और वेबसाइट के प्रथम पृष्ट लोडिंग प्रोसेस में अहम् भूमिका निभाती हे | तो इस आर्टिकल में हम जानेगे की कैसे । .htaccess फाइल को एडवांस लेवल पर एडिट करके कैसे वेबसाइट की स्पीड बढ़ाई जा सकती हे | तो जानते हे वह कौन से html code हे
1.GZIP Compression
GZIP Compression कोड इस कोड को अपनी । .htaccess फाइल में पेस्ट कर दे आपकी वेबसाइट में GZIP Compression एनेबल हो जायेगा | और आपकी वेबसाइट का पूरा डाटा कंप्रेस हो जायेगा जिससे वेबसाइट पेज साइज कम होगी और वेबसाइट स्पीड इनक्रीस होगी
<ifModule mod_gzip.c> mod_gzip_on Yes mod_gzip_dechunk Yes mod_gzip_item_include file .(html?|txt|css|js|php|pl)$ mod_gzip_item_include handler ^cgi-script$ mod_gzip_item_include mime ^text/.* mod_gzip_item_include mime ^application/x-javascript.* mod_gzip_item_exclude mime ^image/.* mod_gzip_item_exclude rspheader ^Content-Encoding:.*gzip.* </ifModule>
2. Add Expires Headers
Add Expires Headers एक कोड हे जोकि आपके वेबसाइट की theme ko तब तक लागु रखता हे जबतक उसे चेंगे नहीं किया जाता और | वही लोड कर विजिटर को वेबसाइट जल्दी लोड करने में सक्षम करता हे |
<IfModule mod_expires.c> ExpiresActive On ExpiresDefault “access plus 1 month” ExpiresByType image/gif “access plus 1 year” ExpiresByType image/png “access plus 1 year” ExpiresByType image/jpg “access plus 1 year” ExpiresByType image/jpeg “access plus 1 year” ExpiresByType image/x-icon “access plus 1 year” ExpiresByType text/css “access plus 1 month” ExpiresByType application/javascript “access plus 1 year” </IfModule>
3. http to https redirect rule “htaccess code
इस कोड को बहुत सावधानी से अप्लाई करे क्योकि यह रेडिरेक्ट रूल हे आपकी वेबसाइट का | जोकि http se https रेडिरक्ट में काम आता हे और बिना समय गवाए या multi रेडिरेक्ट से वेबसाइट को बचता हे और ब्राउज़र को यह संकेत देता हे की यह इस रूल को फॉलो करे इस कोड को अप्लाई करने से पहले अच्छे से समझ ले |
RewriteEngine On RewriteCond %{HTTP_HOST} ^example\.com [NC] RewriteCond %{SERVER_PORT} 80 RewriteRule ^(.*)$ [R=301,L]
तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना की वेबसाइट की पेज लोडिंग स्पीड कैसे बढाए ,उम्मीद करता हु की आप यह टिप्स फॉलो करके एक अच्छा परिणाम पाएंगे thanks
MORE ARTICLES
website me backlink kaise create kare best tarika