Whatsapp ki Security kaise badhaye, WhatsApp Ko Secure Kaise Kare
हेलो दोस्तों इस लेख में whatsapp की security से जुडी जानकरी आपको देने वाला हु , यदि आप अपना whatsapp account को सुरक्षित करना चाहते हे तो आपको यह जानकारी होना बहुत ही आवश्यक हे |
Whatsapp ki Security kaise badhaye तो इसके लिए में जरुरी tips आपको देने वाला हु अपने whatsapp को secure करने के लिए आपको कुछ जरुरी तकनीकी जानकारी होना जरुरी हे , में आपको whatsapp की security बढ़ाने के 9 tips बताऊंगा | Whatsapp ki Security kaise badhaye
whatsapp hack होने की बहुत सी खबर हमने सुनी हे ऐसे में whatsapp की सुरक्षा और गोपनीयता को लेकर बहुत से सवाल उठते हे | हम whatsap पर अपनी video, voice message, photo यहां तक की पर्सनल बातचीत व डॉक्यूमेंट भी हम whatsapp पर share करते रहते हे , तब हम कभी कभी सोचते हे की क्या whatsapp पर हमारा डाटा सुरक्षित हे भी या नहीं |
whatsapp को असल मे messaging के लिए dovelop किया गया था लेकिन फिर video, voice messages , photo , documents भी whatsapp पर share किए जाने लगे ओर whatsapp की सूरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे जबकि अब watsapp को facebook ने हस्तांतरित कर लिया हे तो आपको facebook जेसी सुरक्षा whatsapp पर भी मिलने वाली हे |

अब whatsapp के नए version मे एक option आया हे (end-to-end encryption) जिसे enable करने से आप की chat ओर डाटा ओर भी ज्यादा secure हो जाता हे क्योकि इसमे whatsapp भी कोई जानकारी user की अपने पास नहीं रखता हे इसमे आपकी बात चित केवल एक दूसरे तक ही सीमित रहती हे ओर वही समाप्त हो जाती हे | Whatsapp ki Security kaise badhaye
लेकिन इस से इंकार नहीं किया जा सकता हे की whatsapp को hack किया जा सकता हे | whatsapp के मोजूदा संस्कारण मे बहुत से security feature हे बस हमे उसे उसे करना आना चाहिए मे आपको कुछ टिप्स बताऊंगा जिसेसे आप अपने whatsapp account को hack होने से बचा सकते हे ओर आप wharsapp को पहले से ज्यादा secure ओर भरोसेमंद बना सकते हे |
ladkiyo ke Whatsapp number ki List
whatsapp download karne ka tarika
WhatsApp Ko Secure Kaise Kare
whatsapp को hack होने ओर अपने डाटा को सुरक्षित करने के लिए मे आपको 9 tips बताऊंगा जिसे फॉलो करने पर आपका whatsapp account पहले से ज्यादा secure ओर विश्वसनीय हो जाएगा whatsapp को secure करना बहुत जरूरी हे क्योकि हम whatsapp पर अपनी निजी बाते ओर data share करते हे जोकि बहुत महहत्वपुर्ण होती हे | तो चलिये जानते हे की कैसे हम अपने whatsapp की security बड़ा सकते हे | whatsapp secure करने के 9 tips
1 . lock करें whatsapp app
यदि आपका whatsapp app lock हे तो कोई भी whatsapp को open नहीं कर सकता हे | whatsapp को lock करने के लिए app अपने android मोबाइल मे कोई भी app lock application install कर सकते हे जिससे कोई भी सीधे आपके whatsapp को use न कर पाये app lock software आपको google play store से मिल जाएंगे |
2 . बंद करे media auto download feature
जी हा default रूप से whatsapp मे media ऑटो download function के साथ आता हे जिसमे नेट connact होते ही whatsapp का यह feature , chating मे आई हुई मीडिया फ़ाइल जेसे की विडियो , फोटो , voice message , documents download करने लगता हे , एसे मे कभी कभी एसी फ़ाइल भी download हो जाती हे , जोकि hack फ़ाइल होती हे यह आपके whatsapp मे jakar आपके whatsapp account को hack कर सकती हे
यह कैसे करे :- whatsapp setting > privacy setting > data and storage usage > media auto download > no media

3 whatsapp privacy setting अपडेट करें
अगर अपने अभी तक अपने whatsapp की privacy setting को secure नहीं किया हे तो करले , whatsapp मे privacy setting मे मुख्य तह तीन features एसे हे जोकि आपके whatsapp की security को बढ़ाते हे इन तीनों feature की setting apko बदलनी हे जेसा की मीने नीचे बताया हे उसी के अनुसार आपको भी करना होगा
- whatsapp setting > account > privacy > about > यहा everyone से हटाकर nobody या my contacts पर सेट करना हे |
- whatsapp setting > account > privacy > groups > यहाँ पर भी वेसा ही करे
- whatsapp setting > account > privacy > live location > none
4 . unknown file को open न करें
यदि whatsapp पर किसी अनजान नंबर से कोई भी अनजानी फ़ाइल आपके whatsapp पर या फिर massage मे आए तो उसे बिलकुल भी open न करे बल्कि उसे डिलीट कर दे क्योकि एसी फ़ाइल आपके systam मे enter होकर आपके whatsapp ओर मीडिया तथा contacts को hack कर सकती हे |
5 . whatsapp का update version use करें
आपकी सूरक्षा के लिहाज से आपको अपना whatsapp up to date रखना पड़ेगा क्योकि whatsapp के हर नए version मे आपको पहले से बहतर security ओर अनुभव मिलाएगा | हर बदलते संस्कारण के साथ whatsapp अपनी सूरक्षा को बढ़ता जा रहा हे | इस लिए आपको whatsapp account को secure करने के लिए update whatsapp version को use करना चाहिए |
6 . enable करें end to end encryption feature को
यदि आपके आप whatsapp का नवीनतम संसकर्ण हे तो यह feature आपके whatsapp मे जरूर होगा | इसमे whatsapp यह भरोसा दिलाता हे की आपको chat सिर्फ आपके ओर उस व्यक्ति के मध्ये रहेगी जिससे आप chating कर रहे हो | यहा कहा ज्ञ हे की आपको chat को कोई भी तीसरा व्यक्ति नही देख सकता हे , तो इस से अच्छी बात सूरक्षा की दृष्टि से क्या हो सकती हे | इस feature enable करने के लिए यह करे
whatsapp setting > account > security > end to end encryptrion

7 . enable करें two – step verification
whatsapp की security को बढ़ाने के लिए यह feature बहुत ही बढ़िया काम करता हे , इस feature मे आपको whatsapp account को फिर से verification करना होता हे जिसमे एक OTP आपके नंबर पर आयेगा जिस नंबर से अपने whatsapp account बनाया हे फिर से verification करने का यह फाइदा हे के की यदि आपका whatsapp किसी मे hack किया होगा तो वह फिर से ठीक हो जाएगा ओर hack नहीं हो पाएगा | तो इस feature को जरूर enable करले , इसे enable करने के लिए यह करे
whatsapp setting > account > two-step verification > enable

8 . Third Party WhatsApp App का उपयोग न करें
कुछ लोग whatsapp को अच्छा दिखने के लिए एसी जगह से whatsapp apps download कर लेते हे जोकि whatsapp का official प्लेटफॉर्म नहीं होता हे , जी हा बहुत सी Third Party WhatsApp app market मे होती हे जोकि आपके whatsapp मे extra features add कर देते हे जेसे की , wallpaper , whatsapp theme , fonts , colors, emojis , smiley आदि , लेकिन एसे third party app से आप मुश्किल मे पड़ सकते हे , आपका whatsapp hack हो सकता हे
9 . whatsapp को logout करें
यदि अपने अपना whatsapp computer या leptop आदि मे चलाया हे तो उसे अच्छे से log out जरूर से करे | अपने मोबाइल मे भी whatsapp को logout करना न भूले , एसे कुछ जरूरी टिप्स हे जोकि आपके whatsapp account की secirity को बढ़ाते हे |
READ MORE ARTICLES
PM narendra modi ka Whatsapp number and Contact Details
whatsapp par hindi me typing kaise kare