whatsapp per khud ko unblock kaise kare/whatsapp se khud ka block kaise hataye/whatsapp पर किसी ने block किया तो कैसे unblock करें
whatsapp पर किसी ने block किया तो कैसे unblock करें : whatsapp खुद को unblock kese करे अगर आप को किसी ने व्हाट्सप्प पर ब्लाक कर दिया हे, तो निराश मत होइए क्योकि whtasaapp का ब्लाक हटाया जा सकता हे, और खुद को unblock किया जा साकता हे। दोस्तों में इस आर्टिकल में आपको whatsapp पर खुद को फिर से unblock करने का तरीका बताऊंगा।
whatsapp से खुद का block कैसे हटाए
अगर आपको किसी ने block कर दिया हे , तो खुद को फिर से unblock किया जा सकता हे। whatsapp se khud ka block kaise hataye ब्लाक हटाने के दो option हे और में यह दोनों तरीके बताने जा रहा हु। तो आईये जानते हे की kese हम खुद को unblock कर सकते हे, इस के लिए आपको कुछ step follow करनी होगो जो में बता रहा हु।
whatsapp download karne ka tarika
Whatsapp Par Bina Online Aaye Chat Kaise Kare
how to hack whatsapp-whatsapp kese hack करे किसी का
whatsapp number change कर दे
यदि आप चाहते हे की व्हाट्सप्प का ब्लॉक किसी भी तरह से अनब्लॉक हो जाये तो आप अपना वर्तमान whatsapp आकउंट नंबर चेंज करके ऐसा कर सकते हे। व्हाट्सप्प पर नंबर चेंज करने से आपका अकाउंट नया हो जायगा और पुराना सभी मैसेज डिलीट हो जायेंगे और आपका ब्लॉक भी हट जाएगा।
1. whatsapp को ओपन करें
सबसे पहले आप अपने whatsaap को ओपन करे।
2. whatsapp की setting में जाए
फिर सेटिंग option में जाये यहां आप को एसी window दिखेगी।
3. account setting ऑप्शन को ओपन करें।
सेटिंग में जाने के बाद आप को account setting में जाना होगा , जो निचे दी गयी हे।
4. change my number setting ऑप्शन में जाये
यह आप को change my number पर जाना होगा तो next window ओपन होगी।
5. whatsapp में नया number डालें
आप next पर click कर के next window में जाये , यह आप को old number डालने हे और new number डालने हे जो change करना चाहते हे। बस हो गया फिर आप का new number से whatsapp चालू और आप के सभी ब्लाक हट जाये।
अपना पुराना whatsapp account delete कर दे
whatsapp से अपना ब्लॉक हटाने के लिए आपको अपने पुराने व्हाट्सप्प अकाउंट को delete करके फिर से whatsapp इनस्टॉल करना होगा , और आकउंट बनाना होगा। whatsaap से खुद को unblock करने का यह सबसे आसान और बेस्ट तरीका हे। इस option में आप को अपना account डिलीट करना होगा, और whatsaap दोबारा इनस्टॉलकरना होगा। तो आईये जानते हे कैसे step follow कि जीये।
1. whatsapp की सेटिंग को ओपन करें।
इस में सबसे पहले आप को setting option में जाना होगा जेसे की पहले बताया हे
2. account setting को ओपन करे।
आप को account में जाना होगा जो पहले बताया हे मेने
3. delete my account पर click करें।
आप को delete my account पर click करना होगा तो एक एसी window खुले गी
4. whatsapp को uninstall करे और whatsapp फाइल भी डिलीट कर दें।
यह आप का number डाले और delete my account पर click करे next step में आप का number वेरीफाई हो जायेगा, और आप का account delete हो जायेगा। अब आप को whatsaap को अपने phone से uninstall करे और व्हाट्सप्प की सभी फाइल को मेमोरी से डिलीट कर दे। व्हाट्सप्प की कोई भी फाइल आपके मोबाइल में नहीं होनी चाहिए। अब अपने phone में इसे दोबारा इनस्टॉल करे आप का new account ओपन हो जायेगा, साथ ही आप के सभी ब्लोक भी हट जायेगे।
READ MORE ARTICLES
facebook se khud ko unblock kaise kare